(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग-अटल वन क्षेत्र स्थित मानव अभयारण्य संस्थान (लता भवन) में प्रख्यात संत श्रीहित किंकर सेवक शरण महाराज का पावन जन्म महोत्सव 23 जून 2024 (रविवार) को अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जानकारी देते हुए लता भवन के निदेशक डॉक्टर वेरिन्दम गुणाकर ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 23 जून को प्रातः 7 बजे से पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।इसके अलावा पूर्वाह्न 9 बजे से 10:30 बजे तक “पर्यावरणीय दृष्टिकोण: कथनी एवं करनी” विषय पर परिचर्चा होगी।साथ ही 10:30 से मध्याह्न 12:00 बजे तक भजन गायन का आयोजन संपन्न होगा।
तत्पश्चात् 12:00 से 01:00 बजे तक संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा प्रसादी का आयोजन संपन्न होगा।






















This Month : 32
This Year : 119082
Add Comment