कार्यक्रम

सभी को एक मत होकर करना चाहिए प्रकृति का संरक्षण : उप सभापति मुकेश सारस्वत

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गौधुली पुरम स्थित केशव पार्क में जागरूक नागरिक मंच की महत्त्वपूर्ण बैठक आकाश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ करते हुए मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप-सभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सबसे बड़े पर्यावरणविद् थे।उन्होंने हमें प्रकृति और जीवनदायिनी चीजों से जोड़कर हम सभी को प्रकृति का संरक्षण का सन्देश दिया।इसलिए हम सब एक मत होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें।हम सभी यदि अपने में सुधार करें तो निश्चय ही परिवर्तन होगा।
जागरूक मंच की ओर से प्रस्तावित पौधारोपण समारोह की भूमिका में डॉ. राम सेवक ने कहा कि नवीन पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।इसीलिए हमारा परम् कर्तव्य है कि इसे जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करें।इसी क्रम में जागरण मंच के द्वारा हरियाली तीज पर वरिष्ठ माताओं के कर कमलों से नीम और देशी अशोक के पौधों का पौधारोपण होगा।
उप-सभापति मुकेश सारस्वत ने इस अवसर पर 5100 रुपए का आर्थिक सहयोग करते हुए कहा कि मथुरा-वृन्दावन निगम शीघ्र ही पार्कों का सौंदर्यीकरण करेगा।गोपाल सदन के अध्यक्ष विजय बघेल ने पौधों की सिंचाई के लिए प्रति माह 1000 रुपए देने की घोषणा की।साथ ही 2100 रु पौधारोपण के लिए तत्काल अतिरिक्त जमा करके कार्य का शुभारंभ किया।कुलदीप दीक्षित ने समग्र पार्कों के सौंदर्यीकरण पर बल देते हुए 1100रु, प्रदान करने की घोषणा की।कुशल पाल सिंह (श्रीराम मंदिर ) 1100रु, गुप्ताजी पोशाक वाले 1100 रु, पूज्य बाबा राम दास 1100रु, जितेन्द्र शर्मा ने 500 रु आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।इसके अलावा मां ध्यान मूर्ति सेवा सदन के आचार्य हरिओम शर्मा ने भी सदन की ओर से हर संभव सहयोग की घोषणा की।
बैठक में आचार्य देव नारायण शुक्ला, कमल शर्मा, राम गोपाल, राजू शर्मा , बृजेन्द्र सिंह, कुलश्रेष्ठ आदि की उपस्थिति विशेष रही।डॉ. मुरारी लाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147438
This Month : 6227
This Year : 84731

Follow Me