कार्यक्रम

टोपी कुंज में किए ठाकुर राधामोहन रणछोड़ सरकार के दर्शन

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री पधारे श्रीधाम वृन्दावन

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।विहार घाट स्थित टोपी कुंज में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री, विधि-विधाई एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पधारे।यहां उन्होंने ठाकुर राधामोहन रणछोड़ सरकार के दर्शन किए।साथ ही जगतगुरु निंबारकाचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधीश्वर श्रीललिताशरण देवाचार्य महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जगतगुरु निंबारकाचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधीश्वर श्रीललिताशरण देवाचार्य महाराज ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा को आश्रम द्वारा प्रकाशित “श्री वृन्दावन प्रेम भक्ति माधुरी” व ” श्रीराधा सहस्त्रनाम” पुस्तकें भेंट की।साथ ही अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मंत्रीजी के पिताजी और ताऊजी भी जो की मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री थे,वो भी अक्सर टोपी कुंज में आकर दर्शन करते थे।उनकी माताजी बहुत ही भक्तिमति थी।
भागवताचार्य रामनिवास शास्त्री ने उन्हें टोपी कुंज के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि टोपी कुंज श्रीधाम वृंदावन का अत्यंत प्राचीन एवं सिद्ध स्थान है।यह श्रीनिंबार्क संप्रदाय की आचार्य पीठ है।जो कि श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य का गादी स्थान है।यहां पर पूर्व में अनेक शब्द आचार्य संत हुए हैं। जिन्होंने समूचे विश्व में प्रभु भक्ति का प्रचार-प्रसार किया।
वर्तमान महाराजश्री की कृपा से यहां विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं।जिनमें नित्य 200 गायों की सेवा, संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा, रासलीला आदि प्रमुख हैं।इसके अलावा यहां पर 45 वर्ष से अखंड श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ का मूल पारायण अनवरत रूप से चल रहा है।
इस अवसर पर डॉ. राजेश सूद, एडवोकेट स्वाति शुक्ला, डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, बृजमोहन शरण महाराज, श्रीवेदांत आश्रम के महंत बालमुकुंद आचार्य महाराज, महावीर शरण महाराज, हरिदास, लखन दास, डॉ. राधाकांत शर्मा, जमुना दास (पुजारी बाबा) आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0181819
This Month : 62
This Year : 119112

Follow Me