कार्यक्रम

रमणरेती धाम में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सैकड़ों पत्रकार किए गए सम्मानित

 

बतौर मुख्य अतिथि चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह रहे मौजूद

पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप पर की गई गोष्ठी

महावन| गुरुवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रमणरेती धाम में साप्ताहिक अखबार उदंत मार्तंड के संपादक पंडित जुगल किशोर शर्मा की याद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद तेजवीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सैकड़ो पत्रकारों को सम्मानित किया|समारोह की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंदनंद महाराज एवम हरदेवानंद महाराज ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर की|
लक्ष्मी नारायण ने कहा कि आंदोलन से लेकर वर्तमान समय में भी लोकतंत्र में महत्व पूर्ण योगदान है पत्रकारिता समाज का आइना है| राज्य सभा सांसद तेजवीर सिंह चौधरी ने कहा कि चौथा स्तंभ मजबूत तो लोकतंत्र मजबूत जब भी मीडिया पर पाबंदी लगी है लोकतंत्र खतरे में पड़ा है लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता का अहम योगदान है
आयोजन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट अतुल कुमार जिंदल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग मे भी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया महत्वपूर्ण और विश्वनीय स्तंभ है प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता करते समय अपनी जान जोखिम में हो जाती है इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरी है वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन तथा पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के लिए सरकारी मानदेय जरूरी है|
समारोह में सैकड़ों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र लक्ष्मी नारायण केबिनेट मंत्री एवम तेजवीर सिंह चौधरी राज्य सभा सांसद द्वारा प्रोत्साहित एवम सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में बलदेव नगर पंचायत मुरारी लाल अग्रवाल,गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित,मीडिया प्रभारी अंकुर कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी,जगदीश पाठक,कमल अग्रवाल,जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,राजेश पाठक,अनुज उपमन्यु,डिंपल गोयल,राज गुप्ता,साहूकार शर्मा,संजय पंवार,प्रिंस चौधरी,विपिन अग्रवाल,अमित शर्मा,रवि पांडे,बीएस छौंकर,उमेश जटवानी,नीरज चौधरी,सुनील अनंत,एकदास महाराज,चंद्रेश अग्रवाल,इंद्रजीत सिंह आदि रहे| संचालन सुधाकर उपाध्याय ने किया|

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0181819
This Month : 62
This Year : 119112

Follow Me