कार्यक्रम

सिम्स हॉस्पिटल में 10 दिन तक नि:शुल्क मूत्र एवं किडनी रोग जाँच शिविर

सिम्स हॉस्पिटल में यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार चाहर की 10 जून तक फ्री ओ.पी.डी.

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में मूत्र एवं किडनी रोगियों के लिए 10 दिन तक नि:शुल्क ओ.पी.डी. रहेगी। मूत्र एवं किडनी विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार चाहर सुबह 9 से सांय 5 बजे तक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगे।
इस अवसर पर यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शिव कुमार चाहर ने कहा मेरा ये सौभाग्य है कि मैं ब्रजवासियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करु। जिन लोगों को पेशाब सम्बंधित कोई भी समस्या हो जैसे, पेशाब में जलन, रुकावट, धार कमजोर या पेशाब का रात में बार बार, खून आना, इंफेक्शन होना या किडनी की कोई भी परेशानी हो तो आप सिम्स हॉस्पिटल में आकर नि:शुल्क परामर्श ले सकते है।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा का मेरा सपना पूरा हो रहा है। सिम्स द्वारा समय समय पर नि:शुल्क हेल्थ कैम्प लगाये जाते हैं ताकि समाज स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो। इस नि:शुल्क यूरोलॉजी ओपीडी का अधिक से अधिक ब्रजवासी लाभ उठायेंगे। सिम्स हॉस्पिटल में शीघ्र ही किडनी ट्रांसप्लान्ट शुरु होगा। मेरा क्षेत्रवासियों से वादा है कि सभी बीमारियों का नवीनतम उपकरणों के साथ अत्याधुनिक इलाज सिम्स हॉस्पिटल में 24 घण्टे उपलब्ध है और सभी ब्रजवसियों का प्यार और सहयोग मुझे मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147419
This Month : 6208
This Year : 84712

Follow Me