कार्यक्रम

रोगी सेवा का पर्याय है वृन्दावन का श्रीराधा बांके बिहारी हॉस्पिटल

 

नि:शुल्क परीक्षण, उपचार एवं औषधियों की सेवा से प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं असंख्य रोगी

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।राधा निवास क्षेत्र स्थित श्रीराधा बांके बिहारी हॉस्पिटल में बालाजी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के द्वारा कई सेवा प्रकल्प पूर्ण समर्पण के साथ चलाए जा रहे हैं।जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
श्रीराधा बांके बिहारी हॉस्पिटल के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया है कि हमारे हॉस्पिटल में प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक डॉ. गौरव उपाध्याय (जनरल फिजिशियन) एवं डॉ. लता शुक्ला (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) के द्वारा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण करके उनका उपचार किया जाता है।साथ ही हॉस्पिटल के द्वारा रोगियों को निःशुल्क औषधि भी प्रदान की जाती है।इसके अलावा इस हॉस्पिटल में होम्योपैथी के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रमोद सिंह (एम. डी., होम्योपैथी) के द्वारा भी प्रत्येक सोमवार को प्रातः 09 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
हॉस्पिटल के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया है कि हमारे हॉस्पिटल में संतों व निर्धनों की सेवा के लिए चौबीसों घण्टे लागत मूल्य पर एंबुलेंस व मोक्ष वाहन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।इसके अलावा बालाजी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के द्वारा अपने सेवा कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक एकादशी को परिक्रमा मार्ग पर अटल्ला चुंगी के निकट स्थित लता भवन में संतों, ब्रजवासियों, भक्तों एवं परिक्रमार्थियों की सेवा हेतु “निःशुल्क प्राथमिक उपचार श्रद्धालु सेवा कैंप” का आयोजन किया जाता है।जिससे असंख्य व्यक्ति लाभान्वित होते हैं।
श्रीराधा बांके बिहारी हॉस्पिटल के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया है कि हमारे इन सेवा कार्यों में संत प्रवर स्वामी दिव्य भावानंद महाराज, प्रख्यात भागवताचार्य व समाजसेवी आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, लता भवन के निदेशक डॉ. गुणाकर, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार (मेरठ), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित शैलेन्द्र तिवारी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा हमारे हॉस्पिटल के सारे स्टाफ का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147420
This Month : 6209
This Year : 84713

Follow Me