कार्यक्रम

परम् भजनानन्दी व भगवदप्राप्त संत थे श्रीकरह बिहारी सरकार बाबा श्रीराम दास महाराज : महन्त दीनबंधु दास महाराज

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।दावानल कुंड क्षेत्र स्थित करह आश्रम में श्रीविजय राघव सरकार ट्रस्ट के द्वारा अनंतश्री विभूषित श्रीकरह बिहारी सरकार बाबा श्रीश्री 1008 श्रीराम दास महाराज का 20वांअष्टदिवसीय सियपिय मिलन महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत आयोजित संत-विद्वत सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए महंत दीन बंधु दास महाराज (करह धाम आश्रम) एवं आश्रम के प्रबन्धक बड़े भगतजी महाराज ने कहा कि हमारे सदगुरूदेव श्रीकरह बिहारी सरकार बाबा श्रीराम दास महाराज परम् भजनानन्दी व भगवदप्राप्त संत थे।उन जैसी पुण्यात्माओं से ही पृथ्वी पर धर्म व अध्यात्म का अस्तित्व है।
महोत्सव के संयोजक राम अवतार भगतजी महाराज एवं आचार्य अनिल शास्त्री ने कहा कि श्रीकरह बिहारी सरकार अत्यंत विलक्षण व चमत्कारी संत थे।उनके परमाणु आज भी हम लोगों को प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं आचार्य
नेत्रपाल शास्त्री ने कहा कि पूज्य श्रीराम दास महाराज परम् विरक्त एवं सिद्ध संत थे।उनके रोम-रोम में संतत्व विद्यमान था।उन जैसी दिव्य विभूतियों से ही भारतीत वैदिक सनातन संस्कृति पल्लवित व पोषित होती है।
इस अवसर पर संत दीन दास महाराज, प्रख्यात भागवताचार्य संजीव कृष्ण महाराज, आचार्य विवेक कृष्ण शास्त्री, आचार्य कुलदीप दुबे, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।संचालन संत सेवानंद ब्रह्मचारी महाराज ने किया।
इससे पूर्व व्यास कुंवरपाल शास्त्री के निर्देशन में श्रीराम चरित मानस का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया।तत्पश्चात रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन हुआ।साथ ही यज्ञाचार्य दामोदर शास्त्री के आचार्यत्व में श्रीशतचंडी महायज्ञ, अखंड भगवन्नाम संकीर्तन, रुद्राभिषेक, अखंड हनुमान चालीसा पाठ, अखंड चौबीस चौपाई पाठ, श्रीमद्भागवत मूल पाठ आदि के आयोजन भी किए गए। सायं काल संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आयोजित किया गया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208935
This Month : 8438
This Year : 8438

Follow Me