कार्यक्रम

श्रीकरह बिहारी सरकार बाबा श्रीश्री 1008 श्रीराम दास महाराज का 20वां अष्टदिवसीय सियपिय मिलन महोत्सव 6 अप्रैल से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।दावानल कुंड क्षेत्र स्थित करह आश्रम में श्रीविजय राघव सरकार ट्रस्ट के द्वारा अनंतश्री विभूषित श्रीकरह बिहारी सरकार बाबा श्रीश्री 1008 श्रीराम दास महाराज का 20वां अष्टदिवसीय सियपिय मिलन महोत्सव दिनांक 6 से 13 अप्रैल 2024 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है l
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 5 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात 6 अप्रैल को प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे तक व्यास कुंवरपाल शास्त्री के निर्देशन में श्रीराम चरित मानस पाठ होगा।इसके साथ ही यज्ञाचार्य दामोदर शास्त्री के आचार्यत्व में श्रीशतचंडी महायज्ञ, अखंड भगवन्नाम संकीर्तन, रुद्राभिषेक, अखंड हनुमान चालीसा पाठ, अखंड चौबीस चौपाई पाठ, श्रीमद्भागवत मूल पाठ एवं रासलीला आदि के अनुष्ठान भी आयोजित होंगे।
इसके अलावा प्रतिदिन अपराह्न 4 से सायं 6 बजे तक सुप्रसिद्ध संतों व विद्वानों के प्रवचन होंगे।साथ ही रात्रि 8 बजे से हरि इच्छा तक प्रख्यात भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के संयोजक रामावतार भगतजी, आचार्य अनिल तिवारी एवं विवेक शास्त्री ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147375
This Month : 6164
This Year : 84668

Follow Me