कार्यक्रम

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का हुआ ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में सम्मान

 

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीजीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट के द्वारा नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मल चंद्र गोस्वामी के अष्टम तिरो भाव महोत्सव के अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्नान किया गया।उन्हें यह सम्मान ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर के सेवाधिकारी आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी व आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर और भगवान श्रीराम का चित्रपट, अंगवस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला व छप्पन भोग प्रसाद आदि भेंट कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (आगरा परिक्षेत्र) दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक, सीओ सिटी डॉ. अरविंद कुमार, ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं), सेवाधिकारी आचार्य करुण गोस्वामी, धर्म रक्षा संघ के संस्थापक सौरभ गौड़, आचार्य बद्रीश, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राजकुमार शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद गौतम, प्रमुख शिक्षाविद् अभय वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147269
This Month : 6058
This Year : 84562

Follow Me