कार्यक्रम

श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा परिक्रमा में किया गया निःशुल्क सामग्री वितरण का आयोजन

 

हजारों निर्धनों, निराश्रितों, महिलाओं व बच्चों को नि:शुल्क वितरित की दैनिक उपयोग व साफ सफाई की वस्तुएं

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गोपाल खार/परिक्रमा मार्ग (निकट- सी.के. पब्लिक स्कूल) पर श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क सामग्री वितरण समारोह का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं प्रख्यात भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल की अध्यक्षता में किया गया।जिसके अंतर्गत एक हजार से भी अधिक निर्धन व निराश्रित महिला-पुरुषों एवं विद्यार्थियों को दैनिक उपयोग, साफ-सफाई की कई वस्तुएं व खाद्यान्न सामग्री आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
सामग्री विराम समारोह की अध्यक्षता करते हुए भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल ने कहा पूज्य सदगुरुदेव बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज संतों, विप्रों एवं निर्धनों-निराश्रितों की सेवा में पूर्णत: समर्पित थे।उन्ही की सद्प्रेरणा से श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर यह सेवा कार्य करता रहता है।इसके लिए हम हमारे सहयोगी यूनिलीवर कंपनी, मैरिको कंपनी, नैकऑफ कंपनी, पारले-जी बिस्कुट, टाटा-टी आदि कंपनियों को धन्यवाद देते हैं,जिनके विशेष सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हो पाता है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं आचार्य मनमोहन शास्त्री ने कहा कि श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर जो निःशुल्क सामग्री वितरण आयोजन किया जाता है, वो अति प्रशंसनीय है।हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
विकास माहेश्वरी(दिल्ली) व उत्कर्ष अग्रवाल (दिल्ली) ने कहा कि बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज धर्म व अध्यात्म के अलावा समाज एवं दीन-दुखियों की सेवा में भी पूर्णतः समर्पित थे।वे नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे।इनके सेवा कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर समारोह वितरण समारोह के विशेष सहयोगी, प्रदीप अग्रवाल (दिल्ली), युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, श्रीहरि उत्सव कृष्ण, उत्कर्ष देवांग, रेनू, ममता, कृष्णा, पण्ड, पण्डित कुश शर्मा, लव शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147269
This Month : 6058
This Year : 84562

Follow Me