कार्यक्रम

संपूर्ण विश्व का कल्याण करने वाला है 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ : महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

बहुलावन( मथुरा)।छटीकरा-राधाकुंड रोड़ स्थित ग्राम बाटी (बहुलावन) क्षेत्र के श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज में अखिल भारतीय श्रीराम मित्र मंडल के द्वारा महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज के पावन सानिध्य में नव दिवसीय 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसमें देश-विदेश से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालु श्रीगोपाल वैष्णव पीठ(गोपाल मंदिर, मथुरा) के अध्यक्ष आचार्य कुंज किशोर चतुर्वेदी के आचार्यत्व में श्रीराम महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दे रहे हैं।
इस अवसर पर भक्तों-श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन देते हुए श्रीराम मंदिर के महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पावन गौचारण भूमि व्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज अत्यंत पावन व दिव्य भूमि है।क्योंकि यहां भगवान श्रीकृष्ण ने अपने ग्वाल-वालों के साथ स्वयं गौचारण किया है।इसलिए यहां होने वाले 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होगा।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि नव दिवसीय श्रीराम महायज्ञ समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है।इस दिव्य यज्ञ से समूचा वायुमंडल पवित्र होगा।जिससे प्रत्येक जीव को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी।
आयोजन में महंत दशरथ दास महाराज, महन्त संतोष मुनि महाराज, बाबा प्रियाशरण दास महराज, महन्त रमनरेती दास महाराज, श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी, मानस कीर आचार्य लवदेव चतुर्वेदी, मानस चंचरीक आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सायं काल श्रीआदर्श रामलीला मंडल(मथुरा) के द्वारा स्वामी मयंक देव चतुर्वेदी व सूरज देव चतुर्वेदी के निर्देशन में दिव्य रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया गया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147228
This Month : 6017
This Year : 84521

Follow Me