कार्यक्रम

अत्यंत सहज-सरल-उदार व्यक्तित्व के धनी थे आचार्य निर्मल चंद्र गोस्वामी महाराज : महामंडलेश्वर सत्यानंद सरस्वती

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृंदावन।सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर के सेवायत नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज का महोत्सव मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर वृंदावन के केशी घाट स्थित चरणाश्रम में साधु संत, निराश्रित जन एवं सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरण कर तिरोभाव महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।वहीं इस मौके पर बोलते हुए ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंग सेवक दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में आज दादा गुरु नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज का अष्टम तिरोभाव महोत्सव कंबल वितरण एवं दीन दुखियों की सेवा कर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुजनों के तिरोभाव महोत्सव पर सभी को दान पुण्य एवं निराश्रितजनों की सेवा करनी चाहिए। इससे गुरु जन बड़े ही प्रसन्न होते हैं।
डॉ.सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरु महाराज ने कहा कि राधा दामोदर मंदिर को सेवायत आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज अत्यंत सहज-सरल-उदार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने हमेशा ही ठाकुर राधा दामोदर लाल की सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया और उनके द्वारा ठाकुर राधा दामोदर मंदिर को एक अलग नाम और पहचान दी गई। ठाकुर राधा दामोदर मंदिर का बहुत ही विशेष महत्व है।इस मंदिर की चार परिक्रमा करने के मात्र से गोवर्धन की परिक्रमा करने जितना फल प्राप्त होता है।ऐसे विख्यात मंदिर के सेवायत अचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज ने ठाकुर राधा दामोदर लाल की सेवा में ही अपना संपूर्ण जीवन व्यतीत किया है।
इस अवसर पर डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, ओमप्रकाश ब्रजवासी, रामचद्र महाराज, निखिल अरोड़ा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208531
This Month : 8034
This Year : 8034

Follow Me