कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लिया आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी से आशीर्वाद

धूमधाम से प्रारम्भ हुआ 108 श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

जयपुर।विद्याधर नगर,सेक्टर-7 स्थित शिव मन्दिर में भागवत मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में गिर्राज संघ परिवार विश्वकर्मा, जयपुर के 25वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 108 विशाल श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ हो गया है।सर्वप्रथम धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के मध्य भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें पीत वस्त्र पहने हुए 108 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर साथ चल रही थीं।तत्पश्चात पीठाधीश्वर सिद्धपीठ धाम, मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, गिर्राज संघ परिवार के अध्यक्ष मदन सोमानी, सुरेश शर्मा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्रीमद्भागवत महापुराण व व्यासपीठ का पूजन-अर्चन करके आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
व्यासपीठ से श्रीहरिदासी वैष्णव सम्प्रदायाचार्य विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा समस्त भक्तों – श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव को मानवता ही नहीं अपितु मानवता के साथ-साथ वैष्णवता और भगवत्ता की शिक्षा देकर इनका पात्र भी बनाती है।
पूज्य महाराजश्री ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार महर्षि वेदव्यासजी द्वारा रचित ग्रंथ श्रीमद्भागवत महापुराण में समस्त वेदों, पुराणों, शास्त्रों व उपनिषदों का सार समाहित है।इसीलिए इसे पंचम वेद कहा गया है।इसका श्रवण, वाचन व अध्ययन तीनों ही मंगलकारी, कल्याणकारी व परम् हितकारी है।इसकी शरण लेने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।साथ ही उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
महोत्सव में ब्रज सेवा संस्थान, वृन्दावन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, आचार्य राजा पण्डित, आचार्य रविन्द्र पंडितजी, डॉ. राधाकांत शर्मा,पण्डित उमाशंकर मिश्रा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0117952
This Month : 1582
This Year : 55245

Follow Me