(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में गोलोकवासी दर्शनलाल कुमार की पुण्य स्मृति में अष्टदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है।महोत्सव का शुभारम्भ परिक्रमा मार्ग से कथा स्थल तक गाजे-बाजे के सहित निकाली गई भव्य श्रीमद्भागवत जी की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।जिसमें पीत वस्त्र पहने अनेकों महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए साथ चल रही थीं।साथ ही सभी भक्त-श्रद्धालुगण श्रीहरिनाम संकीर्तन गाते हुए व नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।
तत्पश्चात व्यासपीठ से प्रख्यात भागवताचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री महाराज अपनी समधुर वाणी में सभी भक्तों – श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की महिमा बताते हुए कहा कि मनुष्यों के जब कई-कई जन्मों के पुण्यों का उदय होता है, तब ही उसे हरि कथा व सत्संग आदि श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि महर्षि वेदव्यासजी द्वारा रचित श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सभी प्रकार के अरिष्टों को दूर करने वाली है।इसका वाचन, श्रवण एवं अध्ययन तीनों ही मंगलकारी एवं कल्याणकारी है।इसमें समस्त धर्म ग्रंथों का सार समाहित है।इसीलिए इसे पंचम वेद कहा गया है।
महोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, वासुदेव शरण, मुख्य यजमान श्रीमती कमलेश कुमारी, विकास कुमार, विशाल कुमार (अंबाला शहर), डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






















This Month : 7997
This Year : 7997
Add Comment