कार्यक्रम

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. सुनीत उपाध्याय बने सिम्स हॉस्पिटल का हिस्सा

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।मानसिक रोग,नशा मुक्ति एवं यौन रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. सुनीत उपाध्याय अब सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सिम्स हॉस्पिटल में डॉ. सुनीत की ओ.पी.डी. का समय शाम 5 से 7 बजे, सोमवार से शुक्रवार है। इससे पूर्व डॉ. सुनीत देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मनोविज्ञान के क्षेत्र में डॉ. सुनीत को 16 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है।
सिम्स हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुनीत उपाध्याय ने कहा कि आजकल मानसिक तनाव एक आम समस्या हो गयी। यदि आपका कोई अपना डिप्रेशन, सिरदर्द-टेंशन हेडेक, बार-बार बेहोश होना या जबड़ा भींचना, मुँह से झाग आना, अचानक घबराहट या तेज दिल धड़कना, मुँह सूखना, बंद जगह में घुटना होना, भीड़ से घबराहट, छोटी छोटी बातों की चिंता के कारण मन में विचार चलते रहना, किसी भी बात या खबर से परेशान हो जाना, नशे की आदत होना जैसे, शराब, अफीम, गाँजा, स्मैक, तम्बाकू, हुक्का, नींद की दवाईयाँ आदि की आदत होना, याद्दाश्त कमजोर होना, एक ही बात को बार-बार दोहराना, जिद करना, गुस्सैल या चिड़चिड़ा हो जाना, वो सभी शारीरिक लक्षण या दर्द जिनमें जाँचें नॉर्मल आती हैं। सिर में गैस चढ़ना, शरीर का ठण्डा या गर्म होना, असामान्य व्यवहार, पागलपन, बहकी बहकी बातें करना, शक्की स्वभाव, वहम करना, अत्यधिक बातें करना, नींद नहीं आनाआदि की समस्या से पीड़ित हैं तो इन समस्याओं का इलाज मुमकिन हैं। आप शाम 5 से 7 बजे, सोमवार से शुक्रवार परामर्श के लिए आएं और बीमारी का विश्वस्तरीय इलाज करायें।
सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस विभाग के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी ब्रजवासियों को विश्वस्तरीय इलाज मुहैया कराना है। आज सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छ्त के नीचे सभी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज किया जा रहा है। यहाँ वरिष्ठ चिकित्सक नित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। यहाँ हृदयरोग, किडनी रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन विभाग (न्यूरो साइंसेस), इमरजेंसी, ट्रौमा, क्रिटीकल केयर, हड्डी एवं जोड़ रोग, लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, नवजात एवं बालरोग, इंटरनल मेडिसिन, ई.एन.टी, नेत्ररोग, दंतरोग, फिजियोथेरेपी, आहार एवं डाइट, रेडियोलॉजी (सी.टी. स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे, कैथलेब, माइक्रोस्कोप, 5 मॉड्युलर ओटी., ई.ई.जी. एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित पैथ-लैब आदि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208497
This Month : 8000
This Year : 8000

Follow Me