कार्यक्रम

धूमधाम के साथ मनाया गया इस्कॉन के फाउंडर आचार्य का तिरोभव महोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में विशेष ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में इस्कॉन के फाउंडर आचार्य एसी भक्ति वेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद महाराज का तिरोभाव महोत्सव श्री रूपा जीवा गोस्वामी समाधि मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नगर के गणमान्य संत-महंत और सामाजिक लोगों ने इस्कॉन के फाउंडर आचार्य एसी भक्ति वेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद महाराज के तिरोभाव महोत्सव के उपलक्ष में पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया।वही इस मौके पर बोलते हुए ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पद्मश्री मधु पंडित दास महाराज ने बताया कि आज ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में इस्कॉन के फाउंडर आचार्य एसी भक्ति वेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद महाराज का तिरोभाव महोत्सव श्रीरूपा जीवा गोस्वामी समाधि मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में मनाया गया है।जिसमें सर्वप्रथम मंदिर में विराजमान पंचतत्व के समक्ष नगर के संत महंतो के द्वारा आचार्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की गई।साथ ही मंदिर परिसर में फूल बंगला और साथ ही आचार्यश्री के भजन कुटी को भव्य फूलों से सजाया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी और हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस्कॉन के फाउंडर आचार्य एसी भक्ति वेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद महाराज दामोदर मंदिर में ही भागवत गीता को इंग्लिश में लिखा था और यहीं पर उन्होंने भजन और साधना की है। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त ऐसी भक्ति वेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद महाराज में अपनी आस्था रखते हैं। उनको एक बार राधा दामोदर मंदिर में आकर आचार्य श्री की भजन कुटी के अवश्य ही दर्शन करनी चाहिए।
इस मौके पर चंचलापति दास, जयकिशन दास, श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, श्रीमहंत लाडली शरण महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, राजा गोस्वामी, विजय किशोर गोस्वामी, पद्मनाम महाराज, परम द्वेतीय महाराज, डॉ. राधाकांत शर्मा, ध्रुव गोस्वामी एवं मंदिर की आचार्य श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गोसाई), आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य तरुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी, आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी एवं मंदिर के अंगसेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0148113
This Month : 6902
This Year : 85406

Follow Me