कार्यक्रम

ठा. श्रीराधा दामोदर मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया श्रील प्रभुपाद महाराज का तिरोभाव महोत्सव

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में चल रहे कार्तिक नियम सेवा महोत्सव 2023 के अन्तर्गत इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद महाराज का तिरोभाव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में भव्य व विशाल रूप से मनाया गया।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि श्रील प्रभुपाद महाराज ने सन 1959 से 1965 के 6 वर्षों के अंतराल में श्रीराधा दामोदर मन्दिर, वृन्दावन में रहकर अनेकानेक ग्रंथो का अंग्रेजी अनुवाद किया।साथ ही भजन कीर्तन करते रहे। मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रील प्रभुपाद महाराज की मूल भजन कुटीर और रसोई घर मन्दिर परिसर में स्थित है।साथ ही ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज की कृपा से श्रील प्रभुपाद महाराज ने अमेरिका जाकर श्रीहरिनाम का प्रचार-प्रसार किया।आज उनके तिरोभाव महोत्सव पर देश-विदेश के असंख्य भक्तों ने श्रील प्रभुपाद महाराज की मूल भजन कुटीर और रसोई घर में श्रीहरिनाम संकीर्तन एवं जप किया।इसके अलावा मन्दिर की 4 परिक्रमा भी की। मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि देश-विदेश के इस्कॉन के असंख्य भक्तों ने प्रातः बेला में मन्दिर आकर संगीतमय संकीर्तन भव्यता पूर्वक लिया। तत्पश्चात् मूल भजन कुटीर में विराजमान श्रील प्रभुपाद महाराज के श्रीविग्रह पर विधिवत रूप से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
महोत्सव का समापन संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं भंडारे के साथ हुआ

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0148109
This Month : 6898
This Year : 85402

Follow Me