उत्तर प्रदेश कारोबार कार्यक्रम देश-दुनिया लेख साहित्य शिक्षा

आज से शुरू होगा यूपी पीसीएस 2017 का इंटरव्यू…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा के परिणाम के बाद आज से चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यूपीपीएससी ने पीसीएस मेंस 2017 में 655 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। अब इन सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बैठना होगा। तीस सितंबर तक इंटरव्यू होगा।

पीसीएस 2017 में डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के 90 सहित 27 प्रकार के 676 पद हैं, सर्वाधिक 114 पद नायब तहसीलदार के हैं। इनमें से जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड वन के 15 और जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड टू के छह पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। स्पष्ट है कि इंटरव्यू 655 पदों के लिए ही होंगे।

पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर से प्रस्तावित है। पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले आने पर इसमें चयनित वे अभ्यर्थी जो पीसीएस 2018 मेंस के लिए भी सफल हुए हैं, परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार से मुलाकात कर पीसीएस 2018 मेंस से पहले 2017 का अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग की थी। अध्यक्ष ने प्रतियोगियों को इसके लिए आश्वस्त किया था।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0125605
This Month : 9235
This Year : 62898

Follow Me