कार्यक्रम

नव दिवसीय 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का ध्वजा पूजन धूमधाम से संपन्न

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा-राधाकुंड रोड़ स्थित ग्राम बाटी (बहुलावन) क्षेत्र के श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज में आगामी 14 से 22 फरवरी 2024 पर्यन्त आयोजित होने वाले नव दिवसीय 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का ध्वजा पूजन श्रीराम मंदिर के महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज के पावन सानिध्य एवं अनेक प्रख्यात संतों, महंतों, विद्वानों, धर्माचार्यों, समस्त ग्रामवासी एवं अनेक राम भक्तों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया।
इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत संगोष्ठी में पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाला एवं सभी संकटों को नाश करने वाला यज्ञ है।अत: इस यज्ञ को करने वाले व्यक्तियों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पावन गौचारण भूमि व्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज अत्यंत पावन व दिव्य भूमि है।क्योंकि यहां भगवान श्रीकृष्ण ने अपने ग्वाल-वालों के साथ स्वयं गौचारण किया है।इसलिए यहां होने वाले नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ से असंख्य व्यक्तियों का कल्याण होगा।
इस अवसर पर आचार्य लवदेव चतुर्वेदी, आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी, श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी, पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा, महंत संतोष पुजारी, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य, डॉ. रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री, संत प्रियाशरण दास, संत गणेशानंद, बिहारीलाल चतुर्वेदी, दाऊ पंडित, कंचन सिंह, जगपाल सिंह, इन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद चतुर्वेदी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146859
This Month : 5648
This Year : 84152

Follow Me