(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग-बैकुंठ नगर क्षेत्र स्थित श्रीदेवराहा बाबा योग निकेतन में संत प्रवर स्वामी रामकेवल दास महाराज की सद्प्रेरणा एवं महंत स्वामी शिवदत्त प्रपन्नाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में प्रख्यात भागवताचार्य माधव कृष्ण शास्त्री महाराज अपनी सुमधुर वाणी में भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि कलयुग में जीव के कल्याण के लिए यदि कोई सर्वोत्तम ग्रंथ है, तो वो श्रीमद्भागवत महापुराण है।जिसके श्रवण मात्र से जीव भवसागर से पार उतर जाता है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण में समस्त धर्म ग्रंथों का सार समाहित है।इसीलिए इसे पंचम वेद कहा गया है।इसका श्रवण जो व्यक्ति जिस कामना से करता है, उसकी वो कामना निश्चित ही पूर्ण होती है।
इस अवसर पर मोर कुटी आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर परमेश्वरदास त्यागी महाराज, काशी क्षेत्र आश्रम के महंत श्यामदास महाराज, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रभु दयाल शास्त्री आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






















This Month : 7821
This Year : 7821
Add Comment