कार्यक्रम

ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज का छठी महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
छठी महोत्सव का प्रारंभ मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज व आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज द्वारा विभिन्न प्रकार की पारम्परिक प्राचीन परम्परा के अनुसार हुआ।जिसके अंतर्गत ठाकुरजी के बाल स्वरूप का दुग्धाभिषेक कर, नूतन पोशाक धारण करा कर उन्हें भव्य फूलों के बंगले में विराजित किया गया।साथ ही 56 भोग निवेदित किए गए।इसके अलावा नाना प्रकार की श्रृंगार सामग्री के द्वारा बृज की पारंपरिक तरीके व भक्तिभाव से श्रृंगार किया गया।
इस अवसर श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयों का संगीतमय गायन किया गया।जिसमें गोस्वामियों के द्वारा खेल-खिलौने, मेवा-मिष्ठान, रुपए-कपड़े आदि उपस्थित भक्त-जनों के मध्य लुटाये गए।साथ ही पंचामृत तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
महोत्सव में आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी महाराज, आचार्य तरुण कृष्ण गोस्वामी महाराज, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146874
This Month : 5663
This Year : 84167

Follow Me