कार्यक्रम

समाज सेवा के पर्याय हैं पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ : डॉ. आदित्यानंद महाराज

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरण म कॉलोनी में ब्रज साहित्य सेवा मंडल के तत्वावधान में मंडल के संयोजक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ का जन्मदिवस मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वत संगोष्ठी में चिंतामणि कुंज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ विप्र समाज के गौरव हैं।उनके द्वारा विप्र संगठन की एकता के लिए जो कार्य किए गए हैं, वे अति प्रशंसनीय हैं।हम उनकी शतायु की कामना करते हैं।
कल्पतरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्म रत्न स्वामी बलरामाचार्य महाराज ने कहा कि पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ समाजसेवा के पर्याय हैं।उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अनेकों सेवा कार्य किए जा चुके हैं और हो रहे हैं।
सनातन संस्कार सेवा धाम के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ श्रीधाम वृन्दावन की बहुमूल्य निधि हैं।साथ ही वे हम सभी के पथ प्रदर्शक हैं।उन्होंने अपना समूचा जीवन विप्र समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया हुआ है।
ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ संत समाज व विप्र समाज के अलावा सर्व समाज के उत्थान के लिए भी हमेशा संघर्षरत रहे हैं।वे सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाए के संपोषक हैं।
इस अवसर पर प्रख्यात रासाचार्य स्वामी देवकीनंदन शर्मा, आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, आचार्य रामदेव चतुर्वेदी, ईश्वरचंद्र रावत, पंडित विष्णुकांत भारद्वाज (ब्रजवासी भैया), संत रासबिहारी दास, राजकुमार पालीवाल आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मंडल के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146647
This Month : 5436
This Year : 83940

Follow Me