कार्यक्रम

प्राचीन श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रील रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव 28 अगस्त को

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में गौडीय सम्प्रदायाचार्य श्रील रूप गोस्वामी तिरोभाव महोत्सव के पावन अवसर पर 28 अगस्त की प्रातः बेला में मन्दिर स्थित समाधि एवं भजन कुटीर पर पारम्परिक रूप से मन्दिर के सेवायत आचार्य गोस्वामीगणों द्वारा विधिवत पूजन किया जायेगा।
मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस पावन पुण्य अवसर पर प्रातः बेला में साधु संत वैष्णव जन द्वारा ग्रन्थ पारायण और सूचक गान किया जायेगा और समाधि पर विराजमान श्री विग्रह का विधिवत पूजन किया जायेगा। मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य श्री करुण गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर देश विदेश सेआए असंख्य भक्तों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जायेंगी।साथ ही वृन्दावन के गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रातः 11बजे से पुष्पांजलि अर्पित का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मन्दिर के सेवायत कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि श्रील रूप गोस्वामी जी षड गोस्वामी गणों में पहले और अन्यतम शिष्य अनुयायी चैतन्य महाप्रभु के थे जिन्होंने चैतन्य सम्प्रदाय का भक्ति आधार पर विचारत्मक सिद्धांतो का प्रतिपादन किया था।उनकी एकमात्र समाधि स्थल एवम भजन कुटीर श्रीराधा दामोदर मन्दिर, वृन्दावन में हैं। जिसके सन्मुख जप और श्रीहरिनाम संकीर्तन करने से करोड़ो करोड़ो गुना पुण्य फल प्राप्त होता है।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस पावन पर्व पर छप्पन भोग सहित ठाकुर श्री राधा दामोदर लाल जू महाराज के विशेष दर्शन फूल बंगले में होंगे।जिसमें सभी भक्त – श्रृद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146545
This Month : 5334
This Year : 83838

Follow Me