कार्यक्रम

पुरुषोत्तम मास के समापन पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में पुरुषोत्तम मास के समापन दिवस अमावस्या तिथि पर ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार धारण कराकर उन्हे 56 भोग निवेदित किए गए।तत्पश्चात मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सानिध्य में संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा का आयोजन संपन्न हुआ।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज व आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस वर्ष श्रीपुरुषोत्तम मास सावन में होने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।मन्दिर में नित्य नाना प्रकार के सुन्दर फूल बंगले में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज को विराजमान किया गया है।
आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज व आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीपुरुषोत्तम मास में पितृ ऋण से मुक्त होने का सर्वोत्तम शुभ अवसर होता है। इसलिए दान-पुण्य करना अति उत्तम होता है।इस मास में मन्दिर में लगातार साधु, संत, वैष्णव, बृजवासी सेवा भी भक्त जनों द्वारा आयोजित की गई।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146936
This Month : 5725
This Year : 84229

Follow Me