(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।पुष्पांजलि बैकुंठ कॉलोनी में पुष्पांजलि ग्रुप के द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन दूनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहा है। जो कि हम सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात है।
पुष्पांजलि ग्रुप के दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि हमारा पुष्पांजलि ग्रुप माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समूचे देश में किए जा रहे विकास कार्यों से अत्यंत अभिभूत है।हम सभी से इस बात की अपील करते हैं, कि सारे देश वासी इस स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उन अमर शहीदों को नमन करें,जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
समारोह का संचालन करते हुए के.के. गुप्ता ने कहा कि पुष्पांजलि बैकुंठ श्रीधाम वृन्दावन की अत्यंत स्वच्छ, हरियाली से परिपूर्ण व अत्यंत सुविधा जनक कॉलोनी है।हम यहां के सभी निवासियों से अनुरोध करते हैं, कि वे सब हमारे इस आवासीय परिसर का उन्नयन व संवर्धन करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों की संगीतमय मधुर प्रस्तुतियां दीं गईं।





















This Month : 7755
This Year : 7755
Add Comment