कार्यक्रम

बड़े रासमंडल में 12 दिवसीय झूलन महोत्सव 18 अगस्त से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गोविन्द घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा श्रीहित रासमंडल में श्रावण मास के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय दिव्य झूलन महोत्सव श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में 18 से 30 अगस्त पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस महोत्सव के अंतर्गत रासाचार्य स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ के निर्देशन में 18 से 24 अगस्त पर्यंत सायं 5 से रात्रि 8 बजे तक दिव्य रासलीला का मंचन किया जाएगा।इसके साथ ही बरसाना के रासाचार्य स्वामी कन्हैया लाल महाराज के मंडल द्वारा 25 से 30 अगस्त पर्यंत सायं 5 से रात्रि 8 बजे तक रासलीला की अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।
महंत दंपति शरण महाराज (काकाजी) ने सभी भक्तों व श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146433
This Month : 5222
This Year : 83726

Follow Me