कार्यक्रम

प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज “सनातन गौरव” से अलंकृत

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सुनरख रोड़ स्थित हरेकृष्ण ऑर्चिड में पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अंतर्गत प्रख्यात संत स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज का उनके द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र ने की गयी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए दिल्ली के सनातन धर्म शिव मंदिर पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. राजेश ओझा ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर के उनका सम्मान व अभिनंदन किया।साथ ही उन्हें “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत किया।
सनातन धर्म शिव मंदिर पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. राजेश ओझा ने कहा कि संत प्रवर स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज के धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।इन्होंने श्रीमद्भागवत कथा व श्रीराम कथा के माध्यम से श्रीकृष्ण एवं श्रीराम की लहर की समूचे विश्व में अत्यंत तीव्रता के साथ प्रवाहित कर असंख्य व्यक्तियों का कल्याण किया है।हम उन्हें सम्मानित करके अत्यंत गर्व व हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं।
इस अवसर पर आनंदम धाम पीठाधीश्वर सदगुरुश्री ऋतेश्वर महाराज,अयोध्या के सुग्रीवकिला पीठाधीश्वर स्वामी विश्वेशप्रपन्नाचार्य महाराज,स्वामी माधवानंद महाराज, श्रीउमाशक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज, पीपापीठाधीश्वर जगदगुरू बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की धर्म पत्नी श्रीमती डॉ. अमिता बिड़ला, श्री उमाशक्ति पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आर.एन.द्विवेदी (राजू भैया), भाजपा सांसद संजय सेठ (रांची), एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,जुगल किशोर शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा, भरत शर्मा, पवन माधोगढ़िया, मंजुल माधोगढ़िया, सुशील चौधरी, रामचंद्र माधोगढ़िया, सुनील माधोगढ़िया, पंकज माधोगढ़िया (कोलकाता) आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208190
This Month : 7693
This Year : 7693

Follow Me