कार्यक्रम

रसिक संत अलबेली शरण महाराज का 85 वां चतुर्दिवसीय जन्म महोत्सव 14 जुलाई से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।वनखंडी-प्रेम गली क्षेत्र स्थित ठा. श्रीगोरीलाल कुंज मन्दिर प्रांगण में रसिक संत बाबा अलबेली शरण महाराज का 85 वां चतुर्दिवसीय जन्म महोत्सव 14 से 17 जुलाई 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 14 से 16 जुलाई पर्यंत सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक प्रख्यात रासाचार्य स्वामी कुंजबिहारी शर्मा के निर्देशन में उनकी रासमंडली के द्वारा रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा।इसके अलावा 17 जुलाई को प्रातः 7 से 10 बजे तक महाराजश्री का पूजन-अर्चन व बधाई गायन होगा।तत्पश्चात रसिक संत समाज गायन (सांवरी सहेली) व संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146315
This Month : 5104
This Year : 83608

Follow Me