(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद प्रकाश जावेडकर अपनी धार्मिक यात्रा व सेवाकुंज क्षेत्र स्थित नगर के प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर आए।यहां उन्होंने ठाकुरजी के दर्शन कर मन्दिर की चार परिक्रमा कीं।इसके अलावा उन्होंने मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी से शिष्टाचार भेंट की।
राज्य सांसद प्रकाश जावेडकर ने कहा कि मैं बडभागी हूं, जो मुझको श्रीधाम वृन्दावन आने का व इस मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला।मैं ठाकुर जी से देश और समाज की खुशहाली की कामना करता हूं।
सपरिवार वृन्दावन पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावेडकर का मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी ने पटुका ओढ़ाकर व ठाकुरजी का चित्रपट एवं छप्पन भोग भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी, डॉक्टर राधाकांत शर्मा के अलावा नगर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।





















This Month : 7614
This Year : 7614
Add Comment