कार्यक्रम

ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया भगवान जगन्नाथ का नवयौवन दिवस

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में भगवान जगगन्नाथ के नवयौवन दिवस पर आम और फूल बंगला बैठक ग्रीष्मकालीन में भक्तों को पुनः ठाकुर श्रीजगन्नाथ भगवान के दिव्य दर्शन हुए। मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि स्नान यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ को ताप हो जाने से उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सा की जाती है।जिससे वे स्वस्थ हो कर आज के दिन अपने पुनः दर्शन देते हैं।इस लिए आज के दिन उनका नव यौवन दिवस मनाया जाता है।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज ने आज के दर्शन को विशेष मानते हुए कहा कि आज के पावन दर्शन करने से चिर यौवन के साथ-साथ स्वस्थ जीवन प्राप्त होता है।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायात आचार्य तरूण गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती माता तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सानिध्य में मनाया गया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146260
This Month : 5049
This Year : 83553

Follow Me