कार्यक्रम

श्रीदेवराहा बाबा समाधि स्थल पर त्रिदिवसीय 33 वाँ योगिनी एकादशी महोत्सव 13 जून से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।यमुना पार स्थित श्रीदेवराहा बाबा समाधि स्थल आश्रम में त्रिदिवसीय 33 वाँ योगिनी एकादशी महोत्सव 13 से 15 जून 2023 पर्यंत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्रह्मर्षि देवदास महाराज (बड़े सरकार) के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए महोत्सव के व्यवस्थापक महंत स्वामी शिवदत्त प्रपन्नाचार्य महाराज व मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि ब्रज के प्रख्यात संत ब्रह्मऋषि देवराह बाबा महाराज की पावन स्मृति में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 13 जून को प्रातः 10 बजे बाबा महाराज के चित्रपट के समक्ष संतों व धर्माचार्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाएगा।तत्पश्चात वृहद संत-विद्वत सम्मेलन होगा।साथ ही उनका सम्मान भी किया जाएगा।
14 जून को पूज्य बाबा महाराज की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन होगा। तदोपरांत सत्संग आदि के कार्यक्रम होंगे।
15 जून को मध्याह्न 12 बजे संतों का समष्टि (झंरा) भंडारा होगा।
इस आयोजन में देश के अनेक प्रख्यात संत,धर्माचार्य, विद्वान एवं बाबा महाराज के असंख्य भक्त-श्रद्धालु भाग लेंगे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146260
This Month : 5049
This Year : 83553

Follow Me