कार्यक्रम

आचार्य महंत चंद्रदास महाराज “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत

वृन्दावन।रमणरेती रोड़ स्थित श्रीजी सदन(फोगला आश्रम) में श्रीवृन्दावन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे ठाकुर श्रीराधा रसबिहारी मन्दिर के सप्त दिवसीय प्रथम पाटोत्सव के समापन पर वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसके अंतर्गत मन्दिर के अधिष्ठाता आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) को उनके द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में की गईं अविस्मरणीय सेवाओं के लिए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा सम्मान किया गया।
यह सम्मान उन्हें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला भेंट करके किया।साथ ही उन्हें “सनातन गौरव की उपाधि से अलंकृत किया गया।
संत-विद्वत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए चतु:सम्प्रदाय के श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज व महामंडलेश्वर स्वामी चित्तप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य विभूति हैं।वे अपने द्वारा संचालित श्रीवृन्दावन फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा समाजसेवा के जो अनेकानेक कार्य कर रहे हैं,वे अति प्रशंसनीय है।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व समन्वयक अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) के द्वारा दृढ़ संकल्पबद्ध होकर श्रीमद्भागवत महापुराण व अन्य धर्म ग्रंथों के माध्यम से समूचे विश्व में जो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, वह अद्भुत व अकल्पनीय है।हमारी परिषद आज उनका सम्मान करके गौरव एवं हर्ष की अनुभूति कर रही है।
आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) ने कहा कि हम सनातन धर्म, संतो, विप्रों, निर्धनों, निराश्रितों, गौ माता आदि की सेवा के लिए तन, मन, धन धन से पूर्णतः समर्पित हैं और सदेव रहेगें।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कलाधारी आश्रम के महंत जयराम दास महाराज,महामंडलेश्वर डॉ. आदित्यानंद महाराज,महामंडलेश्वर सच्चिदानंद दास शास्त्री, महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरि महाराज,एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, महामंडलेश्वर सुरेशानंद परमहंस,महामंडलेश्वर राधाप्रसाद दास जू महाराज, संत रासबिहारी दास महाराज, डॉ. रमेश चंद्राचार्य महाराज, साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया,महंत संतदास महाराज,महंत रमणरेती दास महाराज,आचार्य महंत रामदेव चतुर्वेदी,आचार्य ईश्वरचंद्र रावत,महंत मोहिनी शरण महाराज, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य, मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद शुक्ला व श्रीमती कृष्णा देवी शुक्ला,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, सुशील शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, पवन शुक्ला, राकेश कुमार यादव, रामकृष्ण यादव, डॉ. एस.एस. यादव, इंद्रजीत आर्य, राज यादव, जगपति यादव व साक्षी शुक्ला आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन महंत जगन्नाथ दास शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर संत,ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा भी हुआ।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0181584
This Month : 12837
This Year : 118877

Follow Me