कार्यक्रम

रोटरी क्लब दिल्ली हेरिटेज व कोशिका फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द चिकित्सा शिविर का आयोजन

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बी एच आर सी – डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में रोटरी क्लब, दिल्ली हेरिटेज तथा कोशिका फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मोतियाबिन्द चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीग तथा गोवेर्धन क्षेत्र से आये नेत्र रोगियों की कुशल नेत्र चिकित्सकों के द्वारा अत्याधुनिक विधि से शल्य क्रिया की गयी।
नेत्र रोगियों तथा उनके परिवारीजनों को सम्बोधित करते हुए चिकित्सालय के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा ने संस्था द्वारा बृज क्षेत्र के निवासियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न नेत्र चिकित्सा योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्रमुख समाजसेवी श्याम सुन्दर बेरीवाल को धन्यवाद अर्पित करते हुए चिकित्सालय प्रशासक ने उनके सहयोग तथा मार्गदर्शन की विशेष रूप से सराहना की।
रोटरी क्लब,दिल्ली हेरिटेज के अध्यक्ष अम्बरीष अग्रवाल द्वारा कोशिका फाउंडेशन को वृन्दावन में 100 मोतियाबिन्द ऑपरेशन करने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।इसके अलावा उन्होंने बी एच आर सी – डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट, वृन्दावन के द्वारा किये जा रहे अंधता निवारण कार्यक्रम की प्रशंसा की।साथ ही मरीजों को फल की टोकरियां वितरित की।
कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब के द्वारा चिकित्सालय में मरीजों द्वारा प्रयोग हेतु 50 बेड शीट भी प्रदान की।
इस अवसर पर बी एच आर सी के महाप्रबंधक संजय शर्मा, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ.गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, डॉ निशा शर्मा, सुश्री संगीता लवानिया, राधा यादव, स्वीटी मिश्रा, शिखा शर्मा, मुकेश कुमार तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146094
This Month : 4883
This Year : 83387

Follow Me