कार्यक्रम

राधा दामोदर मंदिर में पधारे रूस के इस्कोंन प्रचारक इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज

वृंदावन।रूस के इस्कोंन प्रचारक इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज अपने अनेकों अनुयायियों के साथ नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।उनकी भक्त मंडली में अनेकों देशी-विदेशी कृष्ण भक्त शामिल थे।यहां उन्होंने मन्दिर के सेवायत कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं महाराज) के साथ श्रीराधा दामोदर मन्दिर के अधिष्ठाता श्रील जीव गोस्वामी महाराज के जीवन व कृष्ण भक्ति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि वे श्रीधाम वृन्दावन आकर अभिभूत हैं।यहां के कण-कण में आज भी श्रीराधाकृष्ण विद्यमान हैं।इसीलिए यह भूमि अत्यधिक पूज्यनीय है।
इस अवसर पर मंदिर के सेवाधिकारी कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं महाराज), ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, दामोदर कृष्ण गोस्वामी, युवा साहित्यकार डॉ राधाकांत शर्मा आदि ने इंद्रद्युम्न स्वामी महाराज को ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर सम्मानित किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0130139
This Month : 13769
This Year : 67432

Follow Me