कार्यक्रम

वृन्दावन के निकुंज बिहारी रासलीला मंडल के द्वारा सिंगापुर में होगा रासलीला का मंचन

वृन्दावन। राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त निकुंजवासी रासाचार्य स्वामी श्रीराम शर्मा द्वारा संस्थापित निकुंज बिहारी रासलीला मंडल के तत्वावधान में सिंगापुर में गीता परिवार की ओर से 19 से 22 जनवरी पर्यंत रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होने जा रहा है।इस मंडल के द्वारा सिंगापुर में यह कार्यक्रम चौथी बार आयोजित होगा।रासाचार्य स्वामी कुंजबिहारी शर्मा अपने 50 सदस्यीय रासलीला मंडल के द्वारा 18 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
निकुंज बिहारी रासलीला मंडल के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रख्यात गृहस्थ संत हनुमान प्रसाद पोद्दार (भाईजी) के द्वारा स्थापित गीता वाटिका से सम्बद्ध स्व. श्रीमती अमित सिन्हा, विभूति सिन्हा एवं डी.एम. सिन्हा ने ब्रह्मलीन संत प्रवर राधा बाबा महाराज की प्रेरणा से कई वर्ष पूर्व सिगापुर में गीता परिवार की स्थापना की थी।जिससे कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के माध्यम से विदेशों में भी भक्ति व धर्म का प्रचार -प्रसार हो सके।इस कार्य को गति प्रदान करने में उनके पारिवारिजन पूर्ण समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।जिसमें रामनारायण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल व श्रीमती अपर्णा अग्रवाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।इन सभी ने इससे पूर्व शंघाई (चीन) में भी रासाचार्य स्वामी कुंजबिहारी शर्मा की मंडली के द्वारा रासलीला का मंचन कराया था।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0130112
This Month : 13742
This Year : 67405

Follow Me