वृन्दावन।हनुमान बाग क्षेत्र स्थित मुक्तानंद चित्र वीथि में अंबाला के प्रख्यात संत मोहड़ा धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद के द्वारा बनाए गए स्वर्ण, तैल व पोर्टेट आदि चित्रों का अत्यंत तल्लीनता के साथ अवलोकन किया। साथ ही उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने कहा कि मैं मुक्तानंद चित्र वीथि में आकर अत्यंत अभिभूत हूं।चित्रकार द्वारिका आनंद द्वारा निर्मित सभी चित्र अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक हैं।ऐसे चित्रकारों से ही हमारा देश गौरांवित है।हम इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।
चित्रकार द्वारिका आनंद ने महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर एवं ठाकुरजी का चित्रपट भेंट करके उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर भिवानी (हरियाणा) के प्रमुख समाजसेवी श्रीकांत शर्मा, डॉ. अमित सिंह (लखनऊ), श्याम लाल, माधव सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आचार्य अंशुल पाराशर, ओमेंद्र सिंह, आचार्य मुरारी व आचार्य नीलेश आदि की उपस्थिति विशेष रही।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
9412178154
महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ने किया मुक्तानंद चित्र वीथि का अवलोकन




















This Month : 7506
This Year : 7506
Add Comment