गांव की पगडंडियों से निकलकर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी ओसवाल चाहर समाजशास्त्र विषय में प्रदेश में सामान्य श्रेणी में द्वितीय रेंक लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर बने।
ओसवाल की उपलब्धि पर समूचे श्रेत्र में खुशी की लहर है।
ओसवाल शुरू से ही मेधावी रहें हैं उन्होंने २०१९ में एम ए समाजशास्त्र बिषय में आगरा विश्वविद्यालय टाप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। तथा पहले प्रयास में ही उन्होंने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही उन्होंने निरंतर चार बार यह परीक्षा उत्तीर्ण की।
ओसवाल टीकरी निवासी वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रख्यात समाजसेवी डॉ धर्मवीर सिंह चाहर के सुपुत्र हैं
ओसवाल चाहर बने असिस्टेंट प्रोफेसर





















This Month : 7315
This Year : 7315
Add Comment