देश-दुनिया

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं राधाकांत शर्मा को मानवाधिकार प्रहरी सम्मान-2021″ से अलंकृत किया

वृन्दावन।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर) के अवसर पर धामपुर (बिजनौर) उत्तर प्रदेश की प्रख्यात साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था “अभिव्यक्ति”ने नगर के ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं ब्रज सेवा संस्थान के महामंत्रीव युवा साहित्यकार राधाकांत शर्मा को समाजसेवा व मानवाधिकारों के सरंक्षण सम्बंधी उत्कृष्ट लेखन के लिए ” मानवाधिकार प्रहरी सम्मान-2021″ से अलंकृत किया है। “अभिव्यक्ति” संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा “अनिल” ने इन दोनों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह व शॉल आदि देकर सम्मान किया है।
“अभिव्यक्ति” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा “अनिल” ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव अधिकारों की बात तो सभी करते हैं लेकिन कर्तव्यों की बात कोई नही करता है। जब तक हम अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नही करेंगे तब तक हम एक दूसरे में अपनत्व जागृत नही कर पाएंगे। हमें खुशी है कि श्रीधाम वृन्दावन के डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं राधाकांत शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा से जुड़े कार्य व मानवाधिकारों के प्रति जागृत करने वाले साहित्यिक लेखन के लिए उन्हें हमारी संस्था के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर समूचे देश के विभिन्न राज्यों से आये अनेक प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सम्मान समारोह में कई शिक्षाविदों, चिकित्सकों, समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया गया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145326
This Month : 4115
This Year : 82619

Follow Me