कार्यक्रम

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को “गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2021”

वृन्दावन।ब्रज सेवा संस्थान व ब्रज साहित्य सेवा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए आदर्श समाज समिति इंडिया, सूरजगढ़ (झुंझुनूं) राजस्थान के वार्षिक अधिवेशन में “गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2021” देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने राजस्थान के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजसेवी स्वर्गीय बजरंग लाल गांधी की पुण्य-स्मृति में दिया। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति-पत्र, शॉल, श्रीफल एवं नकद धनराशि प्रदान की गई। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद फूलचन्द सुनियाँ व विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच लीलाराम व मनोज कुमार थे। आदर्श समाज समिति इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा कि स्वर्गीय बजरंग लाल गाँधी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र की बहुमूल्य निधि थे। हम उनकी तृतीय पुण्य-तिथि के शुभ अवसर पर डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को स्वर्गीय बजरंग लाल गांधी की स्मृति में यह सम्मान देकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने स्वर्गीय बजरंग लाल गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान करते हुए कहा कि वे आजीवन आदर्श समाज की संरचना में जुटे रहे। इसीलिए हमने उनकी पुण्य-स्मृति में इस समिति का गठन करके उनके विचारों व कार्यों को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है।वार्षिक अधिवेशन में देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कालाबाजारी आदि जैसी कई ज्वलंत समस्याओं पर गहन चिंतन व मंथन भी हुआ।
इस अवसर पर 5 भाषाओं में साहित्य सृजन करने वाली विश्वप्रसिद्ध कवियत्री डॉ. प्रतिभा पॉल (शिमला), कवियत्री कमल धमीजा(फरीदाबाद), वरिष्ठ साहित्यकार अलका अस्थाना (लखनऊ), कवियत्री अनु अत्रि “याद” (जम्मू कश्मीर), वरिष्ठ साहित्यकार संगीता सहाय”अनुभूति” (राँची), प्राचार्य सुरेश कुमार नारनौलिया (झुंझुनूं), वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र डैला (झुंझुनूं) आदि को भी “गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2021” से सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में पूर्व पंचायत समिति सदस्य चाँद कौर, अंजू गाँधी, होशियार सिंह, शिक्षाविद पवित्रा देवी, राम सिंह, सुनील कठानियां, बाबूलाल नारनौलिया, राकेश नारनौलिया, रवि कुमार, सुनील गाँधी सौनू कुमारी, किरण देवी, पिंकी नारनौलिया, राजेश कुमार आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राधाकांत शर्मा
7417533551

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207884
This Month : 7387
This Year : 7387

Follow Me