आगरा । महर्षि कण्व वंशीय करण समाज ने हवन- पूजा अर्चना कर महर्षि कण्व जयंती को बहुत ही बड़े हर्षोल्लास के साथ दिनांक 20-6-21 को स्थान प्रयाग मिलन वाटिका सेवला आगरा में मनायी।
इस अवसर पर अ. भा. करण समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर संजय सिंह ने महर्षि कण्व जयंती पर पूजा- हवन कर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ महर्षि कण्व की परंपरा को आगे बढ़ाया । जैसा कि सप्त महाऋषि यों में कण्व महर्षि एक महान वैज्ञानिक भी थे जिन्होंने जिन्होंने हवन करना भी सिखाया था हवन विधि से वातावरण आसपास की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती है ऐसा ही संदेश आज दिया गया इस अवसर पर धनुष बाण की पूजा की हवन किया और मिष्ठान वाटकर करण समाज ने जयंती मनाई । आज ऐसे अवसर पर कुँवर संजय सिंह करण राष्ट्रीय अध्य़क्ष, रामजीत सिंह, लाखन सिंह, प्रमोद कुमार, भगवान सिंह फौजी, मूलचंद, जय नंदन सिंह ,राधेश्याम वकील, शिव सिंह ,विनोद कुमार, मनोज कुमार, दीपक सिंह, रामकुमार चमन प्रकाश, संजय कुमार, राधा किशन, निरंजन सिंह ,हरेश चंद, मुकेश करण, गोपाल सिंह ।
महर्षि कण्व जयंती को बहुत ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी



















This Month : 7447
This Year : 7447
Add Comment