कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्रीनाथजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर शिलापूजन

वृन्दावन। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्रीनाथजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर शिलापूजन के प्रमुख आचार्य प्रसिद्ध विद्वान् पण्डित श्रीगंगाधर पाठक जी के द्वारा शमीपत्र, पीपल एवं तमाल के पौधे लगाए गए।

श्रीगंगाधर पाठक ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए वृक्षारोपण परमावश्यक है; कुछ ऐसे वृक्षों को लगाना चाहिए जो ऑक्सिजन अधिक देते हैं।जैसे पीपल एवं नीम आदि इसीलिए श्रीकृष्ण ने भी गीता में अश्वत्थ (पीपल) के वृक्ष को अपना स्वरूप ही बताया है।

डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान भी वृक्षारोपण ही है; वृक्षों से हमें परोपकार की शिक्षा प्राप्त होती है।

इस अवसर पर विद्यार्थी शिवराम पाठक ने भी यह निवेदन किया कि यदि आज के समय में वृक्षारोपण किया जाय तो इस पृथ्वी को पुन: हरित किया का सकता है एवं कल किसी को ऑक्सीजन के लिए सिलेण्डर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस कार्यक्रम में विनय पाठक, सागर तिवारी, प्रद्युन्म पांडेय, अक्षय पांडेय, सूरज चौबे, विष्णु एवं महेश आदि उपस्थित रहे।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207913
This Month : 7416
This Year : 7416

Follow Me