वृन्दावन।मोतीझील स्थित श्री राधा उपासना कुंज में बृज अकादमी के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में 500 से भी अधिक निर्धन,निराश्रित, संतों एवं विधवा महिलाओं को संतप्रवर महन्त बाबा सन्तदास जी महाराज के पावन सानिध्य में कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
महन्त बाबा संतदास जी महाराज एवं ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया ने कहा कि ब्रह्मलीन सन्त श्री श्रीपाद बाबा महाराज मानवता वादी सन्त थे।वह आजीवन निर्धनों व दीन-दुखियों की सेवा में जुटे रहे।उन्होंने कहा कि ब्रज अकादमी के द्वारा समय-समय पर निर्धनों व निराश्रितों की सेवा की जाती रही है। कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरण का यह कार्य भी उसी की एक कड़ी है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि “सेवा” शब्द कहने में अत्यंत सरल है,परन्तु करपाना उतना ही कठिन है। श्रीपाद बाबा महाराज ने इस सेवा शब्द को अपने हृदय की अतल गहराईयों में धारण किया हुआ था।वह नर सेवा को नारायण सेवा माना करते थे।
इस अवसर पर आनंद वृन्दावन के अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद सरस्वती, हिताश्रम की सचिव साध्वी हितप्रिया किंकरी,महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जु महाराज,मोहिनीबिहारी शरण जी महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी राधिका साधिका पूरी(जता वाली माँ),संगीताचार्य देवकी नंदन शर्मा, डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा,महेशानंद सरस्वती, सेवानंद ब्रह्मचारी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री राधा उपासना कुंज में बृज अकादमी के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरित किए गए




















This Month : 7373
This Year : 7373
Add Comment