वृन्दावन। रमणरेती-रोड़ स्थित श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में दिनाँक 22 व 23 दिसम्बर2020 को होने वाले बृहद “अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन” को सफल बनाने के लिए एक बैठक कैलाश नगर स्थित श्री गंगाधर पाठक जी के निज निवास पर आहूत की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भी जोर दिया गया।
श्री राम मंदिर अयोध्या का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य भूमि पूजन कराने वाले मुख्य आचार्य पण्डित गंगाधर पाठक ने बताया कि वृंदावन के रमणरेती रोड स्थित श्रीजी सदन फोगला आश्रम में दिनांक 22 व 23 दिसंबर को बृहद अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मैथिली भाषा को और अग्रसर बनाने के लिए जोर दिया जाएगा। साथ ही इसके प्रसार – प्रचार के किये भी विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। श्री पाठक जी ने बताया कि इस आयोज में देश के विभिन्न प्रांतों से गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य विद्युत अभियंता ई. अजय कुमार चौधरी आगरा, ई. राजीव शर्मा अलीगढ़, जगदीश शर्मा वत्स, सुरेशचंद शर्मा, एस. के. शर्मा मथुरा, के.एस. शर्मा,शिवराम पाठक, एडवोकेट आशीष, दीपक झा, देवेंद्र शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
राधाकांत शर्मा























This Month : 7319
This Year : 7319
Add Comment