देश-दुनिया

यह कैसे जिलापूर्ति अधिकारी?

महोदय,
सरकार द्वारा बी.पी.एल.कार्ड धारकों तथा दूसरों के लिए हर महीने प्रति व्यक्ति दो किलो चावल/ गेहूँ और 500ग्राम चना की दाल देने की घोषणा की है, पर अछनेरा में कोटेदार प्रति व्यक्ति डेढ़़ किलो के हिसाब से चावल दे रहा है,दाल का तो पता ही नहीं है।जब उस कोटेदार की शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी से की, तो उनका कहना था कि यह आपका और कोटेदार का आपस का मामला है,इसमें मैं क्या कर सकता हूँ? जब अधिक सवाल-जवाब किये ,तो उनका कहना है कि आप पहले अपने क्षेत्र के इन्सपेक्टर से कोटेदार की शिकायत करें। फिर मुझे अपना शिकायती पत्र भेजें। फिर मैं उस पर विचार करने के बाद जरूरत समझने पर कार्रवाई करूँगा।
ललित मोहन अग्रवाल,अछनेरा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0127199
This Month : 10829
This Year : 64492

Follow Me